जांच परख कर खरीदें मकान, भू-माफियाओं से रहें सावधान, अवैध कॉलोनी का हो रहा खुला निर्माण

शामली जिले में लगातार भू-माफियाओं का बोलबाला है। यहां भूमाफिया एमडीए से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे हैं।

डेस्क: शामली जिले में लगातार भू-माफियाओं का बोलबाला है। यहां भूमाफिया एमडीए से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे हैं। ऐसे भू माफियाओं से सावधान रहने की जरूरत है। इसकी शिकायत जब मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में की गई तो विकास प्राधिकरण ने तत्काल निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दिए। लेकिन भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह विकास प्राधिकरण के आदेशों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी अर्पण ग्रुप के नाम से निर्माण कर रहे हैं। इस मामले में शामली डीएम ने एक टीम बनाकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, अब देखना होगा आखिर अवैध कॉलोनियों पर कब चलेगा योगी जी का बुलडोजर।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भू-माफियाओं पर शिकंजा कस रहे हैं और अधिकारी भी उनके नेतृत्व की सरकार में लगातार माफियाओं पर बुलडोजर चला रहे हैं, लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भू-माफियाओं का लगातार बोलबाला है, यहां भूमाफिया ना तो विकास प्राधिकरण से डर रहे हैं और ना ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से, भू-माफियाओं ने अवैध रूप से करीब ढाई सौ बीघा जमीन पर अर्पण ग्रुप के द्वारा नई कॉलोनी बना दी।

अर्पण ग्रुप की इस कॉलोनी का विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं कराया गया है। जब इस मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता विनोद निर्वाल ने विकास प्राधिकरण से की दो विकास प्राधिकरण ने तत्परता दिखाते हुए इन माफियाओं को नोटिस जारी किए। इसके अलावा शामली पुलिस अधीक्षक और थाना आदर्श मंडी पुलिस को भी नोटिस भेजे गए हैं। जिसमें कॉलोनी पर हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाने के लिए कहा गया है, लेकिन यहां इन भू-माफियाओं के आगे पुलिस-प्रशासन और विकास प्राधिकरण के आदेश हवा हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं, क्योंकि नोटिस के बाद भी लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। इस मामले में जॉब मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया अर्पण ग्रुप की कॉलोनी का नक्शा पास नहीं हुआ है। इस तरह के जितने भी कॉलोनियां हैं इन सभी को ध्वस्त किया जाएगा। अब देखना होंगा कि आखिर कब इन अवैध कॉलोनियों पर योगी जी का बुल्डोजर चलेगा।

Related Articles

Back to top button