मैनपुरी के रण में अखिलेश ने की चुनावी जनसभा, कहा- नेताजी का काम याद करके करें वोट

अखिलेश यादव ने जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ-साथ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ के पेंडुलम वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि

उत्तर प्रदेश में मौनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में माहौल गर्म है। समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह की सीट मैनपुरी में पूरी ताकत झोंक दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समते पूरा कुनबा सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार और डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहा है। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव जसवंतनगर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।

अखिलेश यादव ने जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ-साथ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ के पेंडुलम वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि हम पेंडुलम नहीं झूला के बारे में जानते हैं, चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे पता नहीं चलेगा। नेता जी के कामों की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हॉटमिक्स सड़क का परिचय नेताजी ने कराया, किसानों का 10 हज़ार का कर्जा माफ़ किया था’, चुंगी हटाने का काम नेताजी ने किया था, सियाचिन में भी नेताजी धोती कुर्ता पहनकर गए थे, नेताजी ने हमेशा गरीबों को साथ दिया। उन्होने कहा कि नेताजी के काम करने का अंदाज अलग था, नेताजी ने मैनपुरी का विकास किया, नेताजी हमेशा जमीन से जुड़े रहे, ये चुनाव नेताजी के लिए है, नेताजी का काम याद करके वोट करें।

मैनपुरी में जनसभा से पहले अखिलेश यादव ने इटावा के जसवंतनगर सीट पर भी जनसभा की। इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी आप सभी के घर आते रहते थे, शिवपाल चाचा भी आपके घर आते हैं, यहां के लोग घर,परिवार के लोग हैं , नेताजी हमेशा जमीन से जुड़े रहे। उन्होने नेता जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सबसे पहले किसानों का कर्ज नेताजी ने माफ किया था।

Related Articles

Back to top button