Mainpuri By Election: चाचा को साथ लेकर अखिलेश यादव का मैनपुरी पर फतेह का प्लान, डिंपल को प्रत्याशी बना लगाया डबल निशाना !

सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब पांच दिसंबर को चुनाव होना है। सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर...

सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब पांच दिसंबर को चुनाव होना है। सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर डिम्पल यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। डिम्पल को प्रत्याशी बनाकर सपा ने एक तीर से दो निशाने मारने का काम किया। डिम्पल को प्रत्याशी बना सपा ने जहाँ एक ओर नेताजी की बहू को नेताजी की विरासत आगे बढ़ाने का मौका दिया तो वहीं परिवार के बीच की दूरी मिटाने का भी एक प्रयास किया।

अब अखिलेश यादव मैनपुरी चुनाव को लेकर उत्साहित और ऊर्जा से भरे हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ शिवपाल यादव भी बहू डिंपल के लिए लगातार जीत की हुंकार भर रहे हैं. इस चुनाव में जीत के साथ एक और चीज है जिसे समजवादी कुनबा सहजने का प्रयास कर रहा हैं वो हैं परिवार। जी हाँ अखिलेश यादव इस चुनाव को जीतने के साथ साथ परिवार के लोगों का दिल भी जीतना चाहते हैं. नेता जी के निधन के बाद अब उन पर परिवार को जोड़ने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी हैं।

डिंपल को प्रत्याशी बनाकर अखिलेश यादव ने लगाया दो जगह निशाना

ये डिम्पल का प्रत्याशी बनना ही तो था, जिसके चलते लंबे समय बाद अखिलेश व शिवपाल एक साथ आए हैं। हाल ही में हुयी मुलाक़ात में चाचा-भतीजे के बीच घंटों बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद चाचा शिवपाल यादव ने एक भावुक अपील करते हुए कहा था कि – “बहू है हमारी, रिकार्ड वोटों से जिताओ।” और बात सिर्फ इतने तक नहीं रूकी, एक ट्वीट करते हुए शिवपाल यादव ने अपना खून तक देने की बात कह डाली। शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा “जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने… , उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से…”।

सपा ने डिम्पल को प्रत्याशी बनाकर जो मास्टरस्ट्रोक खेला है, यह कितना सफल होता है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। यादव परिवार में अगर यूँ ही एकता बनी रही तो आने वाले वक्त में समाजवादी पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। शिवपाल यादव जमीन से जुड़े नेता हैं और संगठन को चलाने का बेहतरीन अनुभव उनके पास है, इसलिए अब नेताजी के निधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शिवपाल को अपने साथ रखने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button