Gola Gokaran Nath ByPoll : पिता की विरासत बचाने में कामयाब रहे अमन गिरि, भाजपा ने दर्ज की शानदार जीत

भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनावी परिणाम आए.

लखीमपुर खीरी : भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनावी परिणाम आए. उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि की जीत. गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी की जीत. गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में काउंटिंग पूरी. करीब 32 हज़ार वोटों से भाजपा की जीत. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि ने बड़ी जीत दर्ज की. गोला उपचुनाव में सपा की करारी हार हुई. गोला गोकर्णनाथ में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है.

मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की गई. सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हुई. 14 टेबल पर 32 राउंड में मतगणना की गई. कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच EVM टेबल तक लायी गई. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध रखने के लिए मंडी के भीतर अर्धसैनिक बालो के जवान की तैनाती की गयी थी.

57.35 प्रतिशत हुआ था मतदान

लखीमपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में इस बार वोटिंग के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला था. गोला विधानसभा में कुल 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरन आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार निरीक्षण पर रही थी. आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण कर रही थी. आईजी ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था.

क्या है गोला गोकर्णनाथ सीट का राजनीतिक इतिहास

आपको बता दे कि 2008 के परिसीमन के बाद गोला गोकर्णनाथ सीट अस्तित्व में आई, 2012 में इस सीट पर पहले चुनाव हुए जिसमे सपा के विनय तिवारी ने जीत दर्ज की और उस विधानसभा के चुनाव में लखनऊ की सत्ता में सपा ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने.

इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में बीजेपी ने ये सीट सपा से छीन ली और बीजेपी के अरविंद सिंह ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 55,017 वोटों के मार्जिन से हाराया. और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ लखनऊ की गद्दी पर कब्जा किया और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गोला विधान सभा से बीजेपी नेता अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 29,294 वोट से हराया और यह सीट बीजेपी की झोली में डाल दी.

Related Articles

Back to top button