समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की लोकसभा सीट पर दोबारा से चुनाव होना हैं। जिसके लिए समाजवादीपार्टी की तरफ से नेता जी की बहू डिम्पल यादव को प्रत्याशी चुना गया हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को डिंपल यादव सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व अपने पति अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर नामांकन करेंगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट क्षेत्र की सुरक्षा बड़ा दी गई हैं।
गौरतलब हैं कि रविवार को अखिलेश यादव सैफई पहुँच गए थे। जहां चहेरे भाई धर्मेंद्र यादव पहले से ही मौजूद हैं। आज समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता एक साथ होकर डिंपल यादव के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। सपा जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य नेता भी इस दौरान शिरकत करेंगे। बीते दिन 11 नवंबर को मैनपुरी सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने डिंपल यादव के लिए कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन पत्र खरीदा था।
डिम्पल यादव के नामांकन को लेकर समाजवादी परिवार एकजुट नजर आ रहा हैं। मगर शिवपाल यादव के नाम को लेकर अभी भी कुछ खा नहीं जा सकता कि वे नामांकन के दौरान वहां पहुंचेंगे या नहीं। बीते दिनों जब शिवपाल यादव से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें जानकारी ही नहीं हैं कि सपा ने किसे चुना हैं। हालाँकि यह देखना दिलचस होगा की भाजपा किसे टिकट देती हैंऔर प्रसपा चुनाव को लेकर क्या फैसला लेती हैं।
अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी मैनपुरी और रामपुर के उपचनाव को लेकर खास अलर्ट हैं। हालाँकि रामपुर चुनाव के लिए अभी प्रत्याशी के नाम को सपा से कोई बात सामने नहीं आयी हैं। कहा जा रहा हैं वहां का प्रत्याशी आजम खान निश्चित करेंगे। भाजपा की तरफ से अभी किसी भी प्रत्याशी का नाम निश्चित नहीं किया गया हैं। मगर अटकलें चल रही हैं कि बीजेपी अपर्णा यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ा सकती हैं।