Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार गन्ना किसानों को देगी बड़ी सौगात, गन्ना मूल्य में वृद्धि पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर

अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन, चौरी-चौरा के नाम पर मुंडेरा नगर पंचायत का नाम का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है।

Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक होनी है। बैठक में गन्ना मूल्य में वृद्धि, सेमीकंडक्टर नीति सहित 15 प्रस्तावों मुहर लग सकती है। गन्ना मूल्य में 20 से 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जा सकती है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर के लिए पिछले वर्ष 15 अप्रैल को न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। इसके अलावा आयोग ने अतीक के बेटे असद, शूटर मोहम्मद गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान के  एनकाउंटर की जांच की थी। एक और न्यायिक आयोग का गठन किया गया था, जिसने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की भी जांच की थी। दोनों न्यायिक आयोग अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी है। गुरुवार को होने वाले कैबिनेट की बैठक में इसे पेश किया जा सकता है।

इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर

बैठक में अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर मुहर लग सकती है। अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन, चौरी-चौरा के नाम पर मुंडेरा नगर पंचायत का नाम का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में मिलेगी छूट तीन निजी विश्वविद्यालय- जेएसएस विवि नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

Related Articles

Back to top button