
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का एक बयान जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैजिसमे वो बिना नाम लिए सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तंज कस्ते दिखाई दिए। दरसल चंदौली के चहनिया स्थित एक कालेज में 21 सितंबर को आयोजित राजभर समाज प्रतिनिधि सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए और उन्होंने मंच पर ओम प्रकाश राजभर को बगैर नाम लिए घेर लिया।
उन्होंने कहा है कि मोदी, योगी और कमल से जुड़ने के लिए राजभर समाज के लोगों को दलाल की जरूरत नहीं है। ऐसे में अब अनिल राजभर के बयानों का लोग कई मायने निकालने लगे हैं। मंत्री अनिल राजभर का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सियासत तेज़ हो गई। लोगो का मानना है की भाजपा राजभर समाज पर गहरी पकड़ बनाने के लिए अनिल राजभर को मैदान में उतार चुकी है।
चहनिया क्षेत्र के एक पीजी कालेज के परिसर में 21 सितंबर को महराजा सुहेलदेव प्रतिनिधि बैठक का आयोजन हुआ। इसमें बतौर अतिथि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए थे। इसमें अनिल राजभर ने समाज के लोगों को भाजपा के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने लोगो को बीजेपी की नीतियों के बारे में भी बताया। मंच पर अनिल राजभर का बयान चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने राजभर समाज को पैगाम दिया कि अगर समाज के लोगों को मोदी और योगी के साथ सीधे जुड़ना है तो सही है। लेकिन किसी दलाल के माध्यम से राजभर समाज जुड़ने वाला नहीं है।









