Campus Placement: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विप्रो, कैपजेमिनी कंपनी में प्लेसमेंट का अवसर, ऐसे करें आवेदन

Lucknow University Campus Placement: इच्छुक छात्र-छात्राएं लिंक https://forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Lucknow University Campus Placement: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा विप्रो एवं कैपजेमिनी कंपनी में जॉब के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा | प्लेसमेंट प्रभारी डा. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी और बी.एससी. (गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्र ऑनर्स, बी.एससी.-कंप्यूटर साइंस और बीएससी -आईटी को छोड़कर) के छात्र-छात्राएं नीचे दिये गये लिंक https://forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

विप्रो के लिये रिक्रूटमेंट ड्राइव 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी| साथ ही कैपजेमिनी कंपनी में कांटेक्ट सपोर्ट ग्रुप, कैपजेमिनी एक्सीलर प्रोफाइल पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए वर्ष 2023 मे  ग्रेजुएट हुई छात्राएं नीचे दिये गये लिंक https://app.joinsuperset.com/join/#/signup/student/jobprofiles/91b17d89-df0e-4608-a02f-1021314224c5 पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। कंपनियों में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी 2024 हैं।

Related Articles

Back to top button