Canada: खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या मामले में एक और भारतीय गिरफ्तार

इसी मामले में नई जानकारी ये सामने आ रही है कि कनाडाई अधिकारियों ने शनिवार को चौथे संदिग्ध भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला काफी समय से सुर्खियों में है. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के मामले को लेकर भारत से जोड़कर देखा गया और कई सवाल उठाए गए.

अब इसी मामले में नई जानकारी ये सामने आ रही है कि कनाडाई अधिकारियों ने शनिवार को चौथे संदिग्ध भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से जानकारी दी गई कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. कनाडा पुलिस ने कहा, “यह गिरफ्तारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए हमारी चल रही जांच की प्रकृति को दर्शाती है.

चलिए अब आपको ये भी बता दें कि कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई गोलीबारी में निज्जर की मौत हो गई थी. उसका नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक लिस्ट में 40 अन्य ‘नामित आतंकवादियों’ के साथ शामिल किया गया था. हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा का मानना था कि इसके पीछे भारत का हाथ है. निज्जर खालिस्तानी आतंकी और खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था. वह बीते कई सालों से कनाडा में रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था.

Related Articles

Back to top button