केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में किसी अभ्यर्थी को चयनित कराने का जिम्मा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का है। पिछले कई वर्षों से UPSC सीएपीएफ (Central Armed Police Force) असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के पद के लिए परीक्षा का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में यूपीएससी ने साल 2020 के लिए भी CAPF AC’s की लिखित परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित कराई थी।
CAPF सहायक कमांडेंट 2020 परीक्षा के लिए UPSC ने उत्तर कुंजिका जारी कर दिया है। CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट के लिए आयोजित कराई गई परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in 08 मार्च 2022 को सहायक कमांडेंट परीक्षा की उत्तर कुंजिका जारी की गई जिसे आप UPSC के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर देख सकते हैं।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में सहायक कमांडेंट के 159 पदों के लिए भर्ती निकाला था। इन पदों में विभिन्न अर्द्ध सैनिक बलों में अलग-अलग संख्या में सहायक कमांडेंट के रिक्त पद थे। सीमा सुरक्षा बल(BSF) में AC’s के लिए 35 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए 36 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए 67 पद जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 20 और शसस्त्र सीमा बल (SSB) में सहायक कमांडेंट के लिए 1 पद निर्धारित किया गया था।
8 अगस्त 2021 को UPSC ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CAPF AC’s की लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। लिखित परीक्षा के लिए शुरूआती रिजल्ट भी घोषित किये जा चुके हैं और अब उत्तर कुंजिका भी चुकी है। लिखित परीक्षा में शामिल और प्ररम्भिक परिणामों से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को जल्द ही फीजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएग। शारीरिक दक्षता परीक्षा के हर चरण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इसके बाद साक्षात्कार के लिए निमंत्रित किया जाएगा।