Captain रोहित शर्मा ने लगाई सरफराज की क्लास! अब दिल्ली पुलिस की हुई एंट्री, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

नाराजगी में टीम के कप्तान रोहित ने सरफराज खान की ऐसी क्लास लगाई की, इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री हो गई है।

डिजिटल डेस्क: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। इस स्टेडियम में हुए पिछले दो मैचों के बाद इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। इस बीच मुकाबले के तीसरे दिन रविवार यानी 25 फरवरी को इस टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए। इस दौरान मैदान में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी सरफराज खान से नाराज दिखें। नाराजगी में उन्होंने सरफराज खान की ऐसी क्लास लगाई की इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री हो गई है। चलिए बताते हैं आपको आखिर ये पूरा मामला क्या है…..  

रोहित ने इस वजह से लगाई सरफराज को फटकार

दरअसल, पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर में हुआ। जब इंग्लैंड की टीम का अंतिम विकेट क्रीज पर था तब सरफराज अंग्रेजी बल्लेबाज बशीर के करीब फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने  सिर पर हेलमेट नहीं लगाया था। रोहित ने ये देखते ही तुरंत सरफराज खान को टोकते हुए फटकार लगाया। उन्होंने कहा की, “ओए, हीरो नहीं बनने का।” जिसके बाद सरफराज ने हेलमेट पहनकर फील्डिंग की।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

इस बीच अंपायर कुमार धर्मसेना ने भी हस्तक्षेप करते हुए सरफराज को हेलमेट पहनने के लिए कहा। दरअसल,किसी भी खिलाड़ी को क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। अब इस वाकये को लेकर दिल्ली पुलिस का एक खास ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।  दिल्ली पुलिस ने इस मामले का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफोएम X से बड़े ही मजेदार अंदाज में शेयर किया। दिल्ली पुलिस के पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का, हमेशा हेलमेट पहनने का।’

अब एक नजर आज के मुकाबले पर

तीसरे दिन के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 145 रनों पर ही सिमट गई है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओपनर जैक क्राउली ही रन बटोर पाए। क्राउली ने अपनी पारी में टीम के लिए 60 रन बटोरे। वहीं, उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने टीम के लिए 30 रनों का योगदान दिया। इस बीच भारत की ओर से आर. अश्विन को पांच तो कुलदीप यादव को चार विकेट मिलें। बता दें, अश्विन ने 35वां 5 विकेट हॉल के साथ टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है।

रांची टेस्ट में टीम इंडिया की Playing-11:

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंग्लैंड की Playing-11:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

Related Articles

Back to top button