
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट ने घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, इस वर्ष घरेलू बाजार में कुल 43,01,848 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष के 42,18,750 यूनिट्स की तुलना में 1.97 प्रतिशत अधिक है।
उल्लेखनीय है कि FY24 के उच्च आधार के बावजूद FY25 में यूटिलिटी व्हीकल्स (UVs) की निरंतर मांग ने ग्रोथ को बनाए रखा। इस वित्त वर्ष में कुल PV बिक्री में UVs का योगदान 65.02 प्रतिशत रहा, जबकि FY24 में यह आंकड़ा 59.75 प्रतिशत था।
SIAM ने बताया कि नए मॉडल्स की लॉन्चिंग उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप रही। इसके साथ ही आकर्षक छूट और प्रचार ऑफर्स ने भी बिक्री को बढ़ाने में सहायक भूमिका निभाई।
घरेलू बाजार में शीर्ष पांच वाहन निर्माता कंपनियों की बात करें तो मारुति सुजुकी ने 17,60,767 यूनिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया, इसके बाद हुंडई (5,98,666 यूनिट्स), टाटा मोटर्स (5,69,245 यूनिट्स), महिंद्रा एंड महिंद्रा (5,51,487 यूनिट्स) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (3,09,230 यूनिट्स) रहीं।
निर्यात के मोर्चे पर भी FY25 में देश ने अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन किया। इस वर्ष कुल 7,70,364 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो पिछले वर्ष के 6,72,105 यूनिट्स की तुलना में 14.62 प्रतिशत अधिक है।
SIAM ने कहा कि निर्यात में यह वृद्धि लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजारों में भारत में निर्मित ग्लोबल मॉडलों की मांग के चलते हुई है। कुछ कंपनियों ने विकसित देशों को भी निर्यात शुरू कर दिया है।
निर्यात के मामले में शीर्ष पांच कंपनियों में मारुति सुजुकी (3,30,081 यूनिट्स), हुंडई मोटर इंडिया (1,63,386 यूनिट्स), निसान मोटर इंडिया (71,334 यूनिट्स), होंडा कार्स इंडिया (60,229 यूनिट्स) और वोक्सवैगन इंडिया (49,543 यूनिट्स) शामिल हैं।









