विकास के रास्ते पर चल रही कालीन नगरी, सीएम योगी बोले बुनकरों को अपनानी चाहिए नई तकनीक!

यूपी के भदोही जिले में सीएम योगी ने बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का आज शुभारंभ किया।शुभारम्भ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा मेड इन इंडिया को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है भदोही में पहले भय और आतंक रहता था लेकिन आज भदोही विकास के रास्ते पर चल रहा है

यूपी के भदोही जिले में सीएम योगी ने बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का आज शुभारंभ किया।शुभारम्भ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा मेड इन इंडिया को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है भदोही में पहले भय और आतंक रहता था लेकिन आज भदोही विकास के रास्ते पर चल रहा है आगे उन्होंने कहा पीएम मोदी के विजन पर काम हो रहा है।आज भदोही में कारपेट एक्सपो लग रहा भदोही का कालीन दुनिया में मशहूर है।

सम योगी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि संभावना पहले भी थी, हुनर पहले भी था लेकिन समय के साथ प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होते थे आगे उन्होंने कहा बुनकरों को नई तकनीक अपनानी चाहिए और तकनीक के प्रयोग से काम और अच्छा होगा। बता दें की उन्होंने कारपेट डिजाइन को लेकर के कहा कि कारपेट डिजाइन के लिए नई-नई तकनीक हैं। डबल इंजन की सरकार का काम करने में विश्वास है। हमें अपने कारोबारियों को आगे बढ़ाना होगा।

सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी तमाम बातें करते हुए उन्होंने कहा प्रदेश में 20 लाख बुनकर इस पेशे से जुड़े हैं। हमें अपने कारोबारियों को आगे बढ़ाना होगा। आपको बता दें कि कार्पेट एक्सपो में 272 निर्यातकों ने स्टॉल लगाया है। लगभग 65 देशों के कुल 500 से अधिक कालीन खरीदार अथवा उनके प्रतिनिधि पंजीकरण करा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button