
Spacex के मालिक और मशहूर व्यवसायी एलॉन मस्क एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं। खबर है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य पूर्व शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी के मालिक एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा किया जा रहा है। पता चल है कि इस पूरे विवाद के पीछे नौकरी से निकाले जाने के बाद हर्जाने के तौर पर दिए जाने वाला वेतन है। बता दें, X के पूर्व सीईओ पराग के अलावा एलॉन पर मुकदमा करवाने वालों में नेड सीगल, एक्स के पूर्व सीएफओ, विजया गड्डे, एक्स की पूर्व चीफ लीगल ऑफिसर और सीन एजेट, एक्स के पूर्व जनरल काउंसिल का नाम शामिल है।
भुगतान को लेकर छिड़ा विवाद
जारी रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क के खिलाफ पराग अग्रवाल समेत चारों अधिकारियों ने 12.8 करोड़ डॉलर के सेवरेंस सैलरी न देने के आरोप लगाया गया है। ज्ञात हो कि इन सभी अधिकारियों को एलॉन मस्क ने X प्लेटफार्म का मालिक बनने के बाद नौकरी से निकाल दिया था। अपने इस एक्शन के पीछे उन्होंने इन अधिकारियों द्वारा काम में लापरवाही बरतने और गलत आचरण को कारण बताया था। मगर इन सभी अधिकारियों ने एलॉन के इन आरोपों को गलत ठहराते हुए सिरे से खारिज कर दिया था।
कई दूसरे अधिकारी पहले भी करा चुके हैं मुकदमा
गौरतलब है कि मस्क के खिलाफ कैलिफोर्निया के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दर्ज है। जिसमे ऐसा दावा किया गया है कि, X के पूर्व शीर्ष अधिकारियों के कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें नौकरी से निकाले जाने के बाद ऐसी स्थिति में मिलने वाला हर्जाना देने की बात थी। मगर जब X यानी की ट्विटर से निकाले जाने के बाद उन्हें हर्जाना मिलना चाहिए था। इस हर्जाने के तौर पर पराग अग्रवाल को 6 करोड़ डॉलर, नेड को 4.6 करोड़ डॉलर और गड्डे को 2.1 करोड़ डॉलर मिलने थे।









