किराना वाले की मौत में फंसी पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्लादेश में दर्ज हुआ हत्या का केस

नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था को लेकर बांग्लादेश में 5 अगस्त को तख्तापलट हो गया था। वहीं इसके चलते देश में काफी अराजकता माहौल है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद भी शेख हसीना की मुश्किले कम नहीं हो रही है। दरअसल, नौकरी में विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बीच एक किराना दुकान की मालिक की मौत हो गई थी। इसी मामले में पूर्व पीएम शेख हसीना समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया के जरिए सामने आई है। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं, जिन्हें सेफ जगह ठहराया गया है।

हिंसक प्रदर्शन के बीच हुई मौत

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच पुलिस की गोलीबारी में किराना दुकान के मालिक की मौत हो गई थी। इसी बीच ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र के मुताबिक दुकान मालिक अबू सईद के खैर ख्वाह ने पूर्व पीएम शेख हसीना समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था को लेकर आंदोलनकारियों ने 19 जुलाई को मोहम्मदपुर में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में दुकान मालिक की मौत हो गई थी।

इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

दुकान मालिक के खैर ख्वाह ने बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराई है। जिनमें आवामी लीग के महासचिव ओबौदुल कादर, पूर्व महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून और पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल के खिलाफ मामला दर्ज है।

इतने लोगों की हो चुकी मौत

नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था को लेकर बांग्लादेश में 5 अगस्त को तख्तापलट हो गया था। वहीं इसके चलते देश में काफी अराजकता माहौल है। इस प्रदर्शन के चलते अब तक बांग्लादेश में लगभग 560 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलहाल तख्तापलट के बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। जिसके प्रधानमंत्री के तौर पर नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री मोहम्मद युनूस शपथ ली है। लेकिन फिर भी हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Related Articles

Back to top button