
रामपुर; हिंदू धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के पुत्र व मंत्री उदयनिधि स्टालिन व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे पर रामपुर मे केस दर्ज हुआ है. उदयनिधि स्टालिन ने हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष के पुत्र ने हिंदू धर्म को बीमारी के समान बताया था. जिसके बाद इन दोनों नेताओं के बयानों का जमकर विरोध हो रहा था. बीजेपी लगातार उदयनिधि स्टालिन स्टालिन के बयान का विरोध कर रही है.
रामपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 6, 2023
➡️उदयनिधि स्टालिन पर रामपुर में केस दर्ज
➡️तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर केस
➡️मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे पर भी मुकदमा
➡️हिंदू विरोधी बयान देने के मामले में मुकदमा दर्ज
➡️वकीलों की शिकायत पर रामपुर में मुकदमा दर्ज
➡️स्टालिन ने हिंदू धर्म की… pic.twitter.com/s6ZTKsPFIf
वहीं, अब इस मामले को लेकर रामपुर में वकीलों ने उदयनिधि स्टालिन व प्रियंक खरगे पर मामला दर्ज कराया है. दोनों पर IPC की धारा 153-A, 295-A के तहत केस दर्ज किया गया है. जिसकी कॉपी जारी की गई है. शिकायतकर्ता वकील रामसिंह लोधी व हर्ष गुप्ता की मांग है कि हिंदू धर्म पर विवादित बयान देने वाले इन दोनों नेताओं पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
गौरतलब कि उदयनिधि स्टालिन के हिंदू धर्म पर दिए गए विवादित बयान के चलते देश भर में बवाल मचा हुआ है. जिसके चलते INDIA गठबंधन दलों में असमंजस की स्थिति है. विपक्षी गठबंधन दल के कई नेताओं ने स्टालिन के बयान को उनका निजी विचार बताया है.









