स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले का मामला: शिवम यादव के पिता ने कहा- वो बड़े नेता…उनका विरोध संभव नहीं

उन्होंने आरोप लगाया कि यह तहरीर झूठी है और उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रायबरेली- स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है….इस मामले में जमकर सियासत हो रही है…..लगातार नेताओं की ओर से बयानबाजी चल रही है…..कुछ लोग इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन कर रहे है…तो वहीं कुछ लोग उनके खिलाफ बयान दे रहे है….

इसी बीच में आरोपी शिवम यादव के पिता का बयान भी सामने आ गया है…..स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के मामले को लेकर आरोपी शिवम यादव के पिता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे और उनका परिवार स्वामी प्रसाद मौर्य या उनके समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

शिवम यादव के पिता ने फर्जी तहरीर पर जताई आपत्ति

शिवम यादव के पिता, जो होमगार्ड के पद पर नसीराबाद थाने में तैनात हैं, ने बताया कि उनके नाम से थाने में फर्जी तहरीर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तहरीर झूठी है और उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कृष्ण कुमार ने जताया समर्थन, कहा—‘स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े नेता हैं’

कृष्ण कुमार ने बयान दिया कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े नेता हैं और उनका विरोध करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपी बेटे ने जो गलत किया, उसकी सजा उसे मिली है। कृष्ण कुमार ने मामले में साफ कहा कि वे किसी भी तरह के विरोध या वैमनस्य की स्थिति में नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button