Trending

‘मैं तो राधा हूं श्याम की’… भजन गुनगुनाने पर भड़का भाजपा नेता, 3 मासूमों की ले ली जिंदगी! पत्नी लड़ रही मौत से जंग!

सहारनपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने परिवार के सदस्यों को गोली मारकर हमला किया। इस घटना में उनकी...

Uttar Pradesh: सहारनपुर में एक ऐसी दर्दनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है, जहाँ एक परिवार का अस्तित्व ही मिट गया। भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी नेहा और उनके तीन मासूम बच्चों को गोली मारकर जिंदगी से हाथ धो लिया। यह घटना सिर्फ एक क्राइम नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो इंसानी दिमाग की विकृत सोच और शक की आग में जलते रिश्तों की कहानी बयां करती है।

योगेश का क्रोध

दरअसल, योगेश को शक था कि उनकी पत्नी नेहा का एक श्याम नाम के युवक से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते, जब नेहा सुबह से ‘मैं तो राधा हूं श्याम की’ भजन गुनगुना रही थीं, तो योगेश का गुस्सा भड़क उठा। बहस हुई, और गुस्से में आकर योगेश ने नेहा को गोली मार दी। लेकिन यहीं नहीं रुका योगेश का क्रोध। उसने अपने दोनों मासूम बेटों और बेटी श्रद्धा को भी गोली मारकर उन्हें छत से नीचे फेंक दिया। तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेहा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

सवाल हम सभी को झकझोर रहे

यह घटना न सिर्फ एक परिवार के तबाह होने की कहानी है, बल्कि समाज में बढ़ती हिंसा और शक की मानसिकता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। आखिर क्यों एक पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली? क्यों एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी? यह सवाल हम सभी को झकझोर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button