BJP के पूर्व सांसद के बेटे की मौत का मामला, ब्रजेश पाठक ने लिया ये एक्शन..

वही अब बेटे की मौत से आहत पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी पीजीआई प्रशासन को हुई। देर रात पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन सीएमएस डॉ. संजय धीराज के साथ इमरजेंसी पहुंचे।

चित्रकूट निवासी भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की हालत बिगड़ने पर शनिवार रात करीब 11 बजे वह अपने बेटे प्रकाश को लेकर पीजीआई की इमरजेंसी में पहुंचे पर, वहां तैनात डॉक्टरों ने बेड खाली नहीं होने की बात कहकर भर्ती करने से इन्कार कर दिया आपको बता दें उनका बेटा प्रकाश गुर्दे की बीमारी से जूझ रहा था। प्रकाश का इलाज पीजीआई से ही चल रहा।वही बीजेपी के पूर्व सांसद ने पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों पर अपने बेटे का इलाज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।वही समय पर इलाज ना मिलने पर उसकी मौत हो गई। साथ ही भैरो प्रसाद मिश्रा ने कहा कि वो डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने इलाज नहीं किया। समय पर बेटे को इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें खबर का पता चलते ही भारत समाचार ने लखनऊ के स्वास्थ्य मंत्री, ब्रजेश पाठक से बातचीत किया वही ब्रजेश पाठक इस मामले की सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए साथ ही उन्होंने ये चेतावनी भी दिए की आगे से भविष्य में इस तरह की घटना न हो वही उन्होंने कहा की प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए डॉक्टर कार्य मुक्त किया जाए .जानकारी के अनुसार पीजीआई अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही जांच कमेटी बनी और आज इस मामले में जांच आएगी।वही बताया जा रहा है कि अपने बेटे की हालत देख पूर्व सांसद डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं पसीजे…आखिर प्रकाश की स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े ही मौत हो गई…निदेशक ने इमरजेंसी में घटना के समय तैनात रहे ईएमओ, एपीआरओ समेत अन्य स्टाफ को तलब किया

मिश्र धरने पर बैठे तो निदेशक मौके पर पहुंचे

वही अब बेटे की मौत से आहत पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी पीजीआई प्रशासन को हुई। देर रात पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन सीएमएस डॉ. संजय धीराज के साथ इमरजेंसी पहुंचे। पूर्व सांसद ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर बेटे को भर्ती नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही निदेशक ने उन्हें दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मिश्र धरने से उठे और शव लेकर घर चले गए।

तीन सदस्यीय जांच कमेटी आज देगी रिपोर्ट

बता दें निदेशक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। वही कमेटी में संस्थान के सीएमएस डॉ. संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके पालीवाल व इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. आरके सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी सोमवार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही निदेशक ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button