
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फीस चार गुना बढ़ाए जाने से नाराज छात्रों का प्रदर्शन अब उग्र रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है। आज एक प्रदर्शनकारी छात्र ने गैस सिलेंडर और पाइप लेकर छत पर चढ़ गया। छात्र आयुष प्रियदर्शी ने आत्मदाह की धमकी देने लगा और कहा ऊपर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेंगे। फीस वृद्धि वापस लेने की मांग पर विवि के छात्र परिसर के अंदर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे है।
कल एक प्रदर्शनकारी छात्र ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते आत्मदाह करने से किसी तरह से छात्र को रोका गया। इस दौरान एक घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच नोकझोंक होती रही। घंटो विश्विद्यालय परिसर का माहौल भी तनावपूर्ण बना रहा। हालांकि मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र आदर्श सिंह भदौरिया को हिरासत में ले कर धरना स्थल को उखाड़ दिया गया।
इलाहाबाद विश्विद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह फीस सौ साल बाद बढ़ाई गई है। विश्विद्यालय की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। हालांकि प्रदर्शनकारी छात्र अचानक चार गुना फीस बढ़ाए जाने से नाराज हैं। छात्रों का कहना है कि यहां पर गांव, गरीब और किसान के बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, विश्विद्यालय प्रशासन फीस बढ़ाकर गांव गरीब और किसान के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहता है। छात्रों का कहना है विश्विद्यालय प्रशासन को यह फैसला वापस लेना ही होगा। इसके लिए छात्र एक बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।









