
मुरादाबाद- भाजपा नेता संजीव चौहान पर जानलेवा हमले के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है.बता दें कि भाजपा नेता पर हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आए है. वीडियो में कई लोग भाजपा नेता को बुरी तरह पीट रहे है.
CCTV के बाद भी पुलिस किसी दबंग को अरेस्ट नहीं कर सकी है.हमले के शिकार संजीव चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर जाते समय संजीव चौहान पर जानलेवा हमला किया गया था. अज्ञात हमलावरों ने संजीव चौहान पर हमला किया था.
घायल संजीव चौहान भाजपा में मंडल अध्यक्ष है.थाना मझोला क्षेत्र के प्रकाश नगर चौराहे का मामला है.









