लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंसने का मामला, नगर निगम-PWD के अधिकारियों ने किया मुआयना

बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद किया गया था.इस मामले में नगर निगम,PWD के अधिकारियों ने इलाके का मुआयना किया है.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश की वजह से लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंसने का मामला सामने आया था. लविवि के पास 10 फीट गहरी रोड अचानक धंस गई थी.

यूनिवर्सिटी के पास सड़क धंसने से विशाल गड्ढा हो गया था.इसी वजह से बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद किया गया था.इस मामले में नगर निगम,PWD के अधिकारियों ने इलाके का मुआयना किया है.

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी देर रात मौके पर पहुंचे थे.हल्की बारिश में बृहस्पतिवार देर रात सड़क धंसी थी. सड़क धसने से बड़ा हादसा होने से बचा है.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है,इससे पहले भी साल 2022 नवंबर महीने में विकासनगर में पावर साउस चौराहे के पास सड़क धंस गई थी। इस साल मार्च में विकासनगर में ही सेक्टर-4 में ही सड़क धंसने से आवागमन प्रभावित हुआ था. जुलाई में एक बार फिर फिर पावर हाउस चौराहा विकासनगर की सड़क धंस गई थी, जिसकी मरम्मत अभी जारी है.

Related Articles

Back to top button