
मेरठ – गैर हाजिरी, अवैध छुट्टियों के बीच एक एक शिक्षिका को वेतन मिल जा रहा है और BSA ने जांच के बीच स्कूल भी ज्वाइन करा दिया है. ये मामला है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के प्राथमिक स्कूल का.
जहां पर बरसों से गैरहाजिर इंस्पेक्टर की स्कूल टीचर पत्नी का मामला है. और आरोपी शिक्षिका को BSA ने जांच के बीच स्कूल ज्वाइन कराया है. गैर हाजिरी, अवैध छुट्टियों के बीच सेटिंग से वेतन निकला है.
गैरहाजिरी में वेतन जारी कराने वाले सिडिंकेट पर एक्शन नहीं है. पूर्व हेडमास्टर, खंड शिक्षा अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है.आरोपी शिक्षिका पर एक्शन के बजाय उस पर BSA मेहरबान है. अहम बात ये है कि शिक्षिका पर मेहरबानी में विभाग के सजातीय अफसर की भूमिका है.मवाना के सीना गांव में 2013 से शिक्षिका सुजाता यादव तैनात है. 35 दिन में मामले की जांच दबाकर BSA आशा चौधरी बैठी है.









