
देश में बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी कोरोना के मामले काम भी नहीं हुए थे कि एक नए संक्रमण ने अपनी दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में एक नए संक्रमण के साथ एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। जिसका नाम टोमैटो फ्लू बताया जा रहा है। ये ज्यादातर बच्चो पर प्रभावी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ ही दिनों में इसके कई मामले सामने आये है। देश के कुछ अन्य राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा में भी टोमैटो सक्रमण के मामले देखने को मिले है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी में करीब 10 बच्चे टोमैटो फ्लू से संक्रमित बताये जा रहे हैं। जिनका इलाज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में चल रहा है। पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर इन पीड़ित बच्चों का इलाज कर रहे हैं।
पीडियाट्रिक विभाग की डॉक्टर रुपाली भट्टाचार्य ने बताया कि अभी तक कोई भी बच्चा इससे ज्यादा प्रभावित नहीं है। इसलिए किसी की भर्ती करने की जरुरत नहीं थी। बस उनके खान-पान और समय से दवाई देने की सलाह देकर उन्हें घर में रखने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि सही तरीके से देखभाल किये जाने पर बच्चे हफ्ते भर में पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे।









