DGCI के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी और उसके सहयोगी को CBI ने किया गिरफ्तार, 60 लाख की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा!

दरअसल, मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी अफसर के खिलाफ कथित रूप से रिश्वत मांगने के आरोप है। आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि एक कारोबारी से उन्होंने अफसरशाहों की सरपरस्ती के लिए 1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद कारोबारी के बेटे ने मामले में CBI को सूचित कर प्राथमिकी दर्ज कराई।

रविवार को केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 60 लाख की घूस लेते DGCI के सीनियर इंटेलिजेंस अफसर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। गाजियाबाद में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर कार्यरत मोहित धनकड़ के आवास और दफ्तर पर सीबीआई ने रविवार को बड़ा सर्च अभियान चलाया गया और गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया।

दरअसल, मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी अफसर के खिलाफ कथित रूप से रिश्वत मांगने के आरोप है। आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि एक कारोबारी से उन्होंने अफसरशाहों की सरपरस्ती के लिए 1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद कारोबारी के बेटे ने मामले में CBI को सूचित कर प्राथमिकी दर्ज कराई।

इसी मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने बड़ा ऑपरेशन चलाया और 60 लाख की घूस लेते हुए DGCI के सीनियर इंटेलिजेंस अफसर और उसके एक सहयोगी को रंगे हाथों पकड़ लिया। ताजा जानकारी के मुताबिक, आरोपी वरिष्ठ खुफिया अधिकारी निजी व्यक्तियों और दलालों के माध्यम से कारोबारी से एक करोड़ की रिश्वत मांगता था। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी के बेटे ने एक्शन लेते हुए CBI को रिपोर्ट कर दिया।

बहरहाल, सीबीआई ने विस्तृत योजना के साथ जाल बिछाया और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी मोहित धनकड़ के निजी व्यक्ति राकेश शर्मा को 60 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आज आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button