
Dehradun News: उत्तराखंड के दूध कारोबारी पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने जमीन की धोखाधड़ी आरोप में बिजनेसमैन सुधीर विंडलास सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर शाम की गई। चारों आरोपियों को आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कारोबारी और उनके खिलाफ पिछले साल जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके अलावा एक मुकदमा साल 2018 में दर्ज किया गया था। सभी मुकदमों की जांच जिला पुलिस लगी थी। इसी बीच याची ने सरकार से मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की गई।
सरकार ने बीते वर्ष 30 सितंबर को विंडलास पर दर्ज सभी केस की जांच CBI से कराने की मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा देहरादून चारो मुकदमों को दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था। इस वर्ष जनवरी में कोर्ट से अनुमति लेने के बाद सीबीआई ने विंडलास के घर की तलाशी ली थी। जांच के बाद सीबीआई ने गुरुवार देर शाम सुधीर विंडलास समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।








