लखनऊ. सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने गोरखपुर में रेलवे के सीनियर अफसर को 5 लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने छापेमारी के दौरान प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी के नोएडा आवास से 50 लाख रुपए नकद बरामद किये हैं। बता दें, जेम पोर्टल पर फर्म के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने के एवज में अफसर ने 7 लाख रुपए की घूस मांगी थी।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर) केसी जोशी को सीबीआई ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अफसर के खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने सात लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की 1 शिकायत सही मिलने पर सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम को गोरखपुर भेजा गया था। जहां उसे गिरफ्तार करने के बाद कार्यालय और गोरखपुर व नोएडा स्थित आवास पर देर रात तक छानबीन की जा रही थी।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 13, 2023
सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच का एक्शन
गोरखपुर में रेलवे के सीनियर अफसर को पकड़ा
प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी गिरफ्तार
अफसर को 5 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा
जेम पोर्टल पर फर्म के रजिस्ट्रेशन का था मामला
रजिस्ट्रेशन निरस्त न करने के एवज में…
सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 50 स्थित आवास से सीबीआई की टीम ने 50 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। उसे बुधवार को राजधानी लाकर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।