NBCC के पूर्व CGM के घर पर CBI-ED की टीम ने मारा छापा, कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन!

शुक्रवार देर रात सीबीआई और आईटी की संयुक्त टीमों ने नोएडा के सेक्टर 19 स्थित डीके मित्तल के आवास पर छापा मारा. छापेमारी में मित्तल के घर से करोड़ों रूपये और जेवरात बरामद किए जिसके बारे में NBCC के पूर्व CGM कोई जानकारी नहीं दे सके.

शनिवार को यूपी के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई. यहां राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम यानी NBCC के पूर्व CGM के आवास पर छापेमारी सीबीआई और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई में NBCC के पूर्व CGM डीके मित्तल के घर में एक करोड़ रुपये नकद और भारी मात्रा में जेवरात मिले हैं.

दरअसल, शुक्रवार देर रात सीबीआई और आईटी की संयुक्त टीमों ने नोएडा के सेक्टर 19 स्थित डीके मित्तल के आवास पर छापा मारा. छापेमारी में मित्तल के घर से करोड़ों रूपये और जेवरात बरामद किए जिसके बारे में NBCC के पूर्व CGM कोई जानकारी नहीं दे सके. बहरहाल, डीके मित्तल के आवास पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है.

ताजा अपडेट के मुताबिक, टीम के अधिकारियों ने पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई है. छापे में अधिकारियों को कई दस्तावेज भी मिले हैं, जिसके बारे में मित्तल से जानकारी मांगी जा रही है.

बता दें कि राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम यानी NBCC के पूर्व CGM डीके मित्तल पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं जिसके जांच के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button