जम्मू कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में सीबीआई एक्टिव मोड में है. सीबीआई ने 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की.जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का भी घर शामिल है.
जानकारी मिली है कि हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मामले में सत्यपाल मलिक के यहां छापा मारा,साल 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ के सिविल काम का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार हुआ था. सत्यपाल मलिक, 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे. मलिक का आरोप था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी. इससे जुड़ा उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट किया था.
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब इस मामले में सीबीआई ने छापेमारी की हो,इससे पहले भी पिछले साल मई में भी सीबीआई ने इसी केस में 12 जगहों पर छापेमारी की थी. जिसमें से एक जगह सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी की भी थी.