
ग्वालियर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजने के खिलाफ फूलबाग चौराहा पर ग्वालियर की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रुचि गुप्ता ने समर्थकों संग जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने और दिन रात देश में बढ़ती जा रही लोकप्रियता से बुरी तरह डरी केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही की अब इंतिहा हो रही हैं.
मोदी ने अपनी पालतू तोता एजेंसी सीबीआई के द्वारा आम आदमी पार्टी के मुखिया हम सब के प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने का साजिश है। ये हम सबके लिए चुनौती हैं जिसका पूरा देश जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि केंद्र सरकार ने किसी प्रदेश सरकार के पहले 3 नंबर के नेता को गिरफ़्तार किया हो फिर 2 नंबर और अब शीर्ष नेता, मुख्यमंत्री जी को गिरफ्तार करने का पूरा षड्यंत्र रचा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि ऐसी क्या दुश्मनी हो गई, कि इस तरह से पीछे पड़ गए हैं. जब राहुल गांधी जी को लोकसभा से निष्कासित किया गया तो अरविंद केजरीवाल जी ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने इसे ग़लत कहा. कोई विपक्ष का नेता सरकार या प्रधानमंत्री से सवाल करता है तो उसकी ज़ुबान बंद करवाने के ये हथकंडे ठीक नहीं है। लोकतंत्र से हो रहे ये खिलवाड़ जनता सब देख रही है.
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भानु परिहार, ओपी उपमन्यु,भगवान सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र सिसोदिया, जितेंद्र अंबुज, सुमित पाल,सतीश राय, आशीष राय, कुलदीप बाथम, मनीषा बंसल, हमीद खान, ममता राठौर पवन चोपड़ा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने और दिन रात देश में बढ़ती जा रही लोकप्रियता से बुरी तरह डरी केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही की अब इंतिहा हो रही हैं मोदी जी ने अपनी पालतू तोता एजेंसी सीबीआई के द्वारा आम आदमी पार्टी के मुखिया हम सब के प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श श्री अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने का साजिश है। ये हम सबके लिए चुनौती हैं जिसका पूरा देश जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहा है.









