
सीतापुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपने टेनिस कौशल का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के दौरान जमकर प्रतिस्पर्धा की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर शिक्षा संस्थान की उपाध्यक्षा डॉ इशिता मेहरोत्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्गों में विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। अंडर 14 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, अंडर 14 बालक वर्ग में सेठ एमआर जयपुरिया गोयल कैंपस लखनऊ, अंडर 17 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल रक्षाखंड, अंडर 17 बालक वर्ग में सेंट माइकल हाई स्कूल पटना, अंडर 19 बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल लखनऊ और अंडर 19 बालक वर्ग में कुन्न्स्काप्सकोलन स्कूल लखनऊ विजेता रहे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर की प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा, सीबीएसई ओबजर्वर रविंद्र सिंह और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर के सिंह भी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डॉ इशिता मेहरोत्रा ने इस अवसर पर सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।









