
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने आज 10वीं के टर्म 1 के रिजल्ट घोषित कर दिये। लेकिन10वीं के छात्र अपनी मार्कशीट को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं देख पाएंगे क्योकि सीबीएसई बोर्ड ने मार्कशीट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड न कर स्कूलों के प्रिंसिपल को ईमेल कर भेज दिया है।
और सीबीएसई बोर्ड ने जो मार्कशीट जारी कि उसमें केवल थ्योरी के मार्क्स हैं। जबकि प्रैक्टिकल के मार्क्स स्कूलों के पास पहले से हैं। वहीं इस साल सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षाओं में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया क्योकिं अभी टर्म 2 की परीक्षा होना बाकी है। टर्म 2 की परीक्षा होने के बाद अंकों का मिलान कर के पास या फेल की घोषणा की जाएगी।
वहीं 10वीं के छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद जहां खुश नजर आ रहें वही दूसरी ओर 12वीं के छात्र सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी न करने की वजह से परेशान है। और सोशल मीडिया पर अपने रिजल्ट को लेकर हो रही देरी पर सवाल खड़े कर रहे है। वहीं बताया जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही अब बारहवीं कक्षा के परिणाम भी जारी कर सकता हैं।