CBSE Result : जानें कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड के 10वीं 12वीं के परिणाम, बड़ी अपडेट आई सामने

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के छात्रों की परीक्षा 15 जून को समाप्त हो गई थी. जिसके एक महीना बीतने के बाद से छात्र अब अपने परिक्षा परिणाम को जानने को लेकर प्रतिक्षित है.

Desk : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के छात्रों की परीक्षा 15 जून को समाप्त हो गई थी. जिसके एक महीना बीतने के बाद से छात्र अब अपने परिक्षा परिणाम को जानने को लेकर प्रतिक्षित है. छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है. इस बीच परिणामों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने परिक्षा परिणामों को लेकर बड़ी अपडेट दी है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि परीक्षाएं 15 जून को खत्‍म हुई हैं, जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग और रिजल्‍ट तैयार होने में 45 दिन का समय लगेगा और रिजल्‍ट समय से जारी कर दिए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है उससे ये कयास लगाए जा रहे है इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित हो सकते हैं. शिक्षामंत्री ने कहा कि उनकी अधिकारियों से बात हुई है और जो जानकारी मिली है उसके अनुसार परिणामों में कोई देरी नही हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार सीबीएसई ने दो टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड का कहना है कि छात्रों को सीबीएसई परिणाम के दिनांक और समय के संबंध में बोर्ड की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर पर सूचना साझा की जाएगी. छात्र cbseresults.nic.in पर अपने परिणाम देख पाएंगे.

Related Articles

Back to top button