
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 तस्करों के भागने का मामला एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गया है। खबर है कि तस्करों के एयरपोर्ट गेट से भागने का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन तस्करों को रोकने की बिलकुल कोशिश नहीं की।
बता दें, लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करों के भागने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे कुछ तस्कर कथित रूप से बीमार साथी को लेकर भागते नजर आ रहे हैं। इस बीच इन सभी भागे हुए तस्करों के खिलाफ कस्टम अफसर ने मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार भागे हुए
तस्करों के पेट में सोना छिपा होने की जानकारी मिली थी।
वहीं, कस्टम अफसर के तरफ से दर्ज FIR के तहत तस्करों ने सुरक्षाकर्मियों से भागने के दौरान धक्का मुक्की की थी। हालांकि, CCTV फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं नजर आया है। वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी के द्वारा इन तस्करों को भागने से रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार इस मामले पर खुलासा होने के बाद सनसनी मच गई थी। खबर थी कि ये सभी तस्कर शारजाह से सोना व सिगरेट लेकर आए थे। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इन गोल्ड तस्करों को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा था।









