पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, बेटियों ने दी पार्थिव शरीर को मुखाग्नि…

CDS बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो गए। राजनेता, सेना के अधिकारियों समेत पूरे देश ने उन्हें शुक्रवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार बरार स्क्वायर श्मशान घाट में हुआ है। बरार स्क्वायर में CDS विपिन रावत के साथ ही उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी अंतिम संस्कार किया गया। दोनों बेटियों ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी, वहीं जनरल बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई। वहीं उनके अंतिम संस्‍कार के दौरान 800 सैन्‍यकर्मी मौजूद रहे।

तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया था। जिसके बाद कल उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया।

वहीं आज बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया गया। जिसके बाद शाम 4 से 4.15 बजे तक VVIPS श्रद्धांजलि दी गई। फिर शाम 4.15 से 4.30 बजे तक पारिवारिक अनुष्ठान हुआ। और शाम 4.45 बजे सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार हुआ। वहीं सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में श्रीलंका नेपाल और भूटान देश के सैन्य हस्तियां भी शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button