सेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अधिकारी सवार थे। वही सीडीएस बिपिन रावत को बचा लिया गया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हेलिकॉप्टर हादसे में 5 लोगों के शव मिले।
कुन्नूर में आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश सवार लोगों की लिस्ट
1. CDS जनरल बिपीन रावत
2-मधुलिका रावत
3-ब्रिगेडियर एल. एस. लिडर
4-लेफ्ट. कर्नल हरजिंदर सिंग
5-नाईक गुरुसेवक सिंग
6-नायक जिंतेंद्र कुमार
7- लान्स नायक विवेक कुमार
8-लान्स नायक बी. साईतेजा
9- हवालदार सतपाल