मनोरंजन डेस्क– बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 का टीजर तो आ ही चुका है.फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी दिखाई देने वाले है. अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे है.
लेकिन अब ये फिल्म विवादों में घिरती हुई दिखाई दे रही है. कुछ लोगों ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है. आपत्ति जताने वाले लोगों का कहना है कि शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है.
अब इसपर ये कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म OMG-2 को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है. क्योंकि कुछ सीन पर आपत्ति जो जताई गई है. रिव्यू कमेटी के बाद फिल्म को लेकर जल्द ही फैसला आएगा.
वहीं OMG-2 को 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम और अरुण गोविल भी अहम भूमिका में है.