बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

बैठक में यूपी, उत्तराखंड के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के साथ अन्य राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन।

लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी है। इस सियासी युद्ध में मोर्चा संभालने और जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी को मद्देनजर रखते हुए पार्टी में लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। इस बीच गुरुवार यानी 29 फरवरी को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक बुलाई। अटकलें हैं कि इस बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस बैठक में यूपी, उत्तराखंड के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के साथ ही अन्य राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। वहीं, बैठक में 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लगेगी।

आज बुलाई गई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सांसद रामवीर बिधूड़ी, प्रकाश जावड़ेकर, सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM केशव मौर्य, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मांडविया, गोवा CM प्रमोद सावंत समेत कोर ग्रुप के सदस्य भी मौजूद।

Related Articles

Back to top button