बांग्लादेश की मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, नजर रखने के लिए गठित की समिति

बांग्लादेश में फैले अराजकता के माहौल पर सरकार ने चिंता जाहिर की है। साथ ही समिति के गठन की जानकारी अमित शाह ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

केंद्र सरकार ने बांग्लादेश की हालात को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार की तरफ से एक समिति का गठन किया गया है, जिसकी जानकारी देश के गृहमंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट शेयर कर दी है। आपको बता दें बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति बेहद नाजुक है। अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ उपद्रवियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है।

समिति का किया गया गठन

गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक समिति का गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्वी कमान के एडीजी को बनाया गया है। वहीं बांग्लादेश के हालात को देखते हुए सरकार ने पहले ही बांग्लादेश सीमा पर BSF की सतर्कता बढ़ा दी थी।

X पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बांग्लादेश में फैले अराजकता के माहौल पर सरकार ने चिंता जाहिर की है। इस दौरान समिति के गठन की जानकारी अमित शाह ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए मोदी सरकार ने एक समिति का गठन किया है। साथ ही लिखा कि इस समिति के जरिए बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ बातचीत बनाए रखने में आसानी होगी। इतना ही नहीं वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गुरूवार को बनी अंतरिम सरकार

गौरतलब है कि शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत चली आई हैं। वहीं बीते दिन गुरूवार को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। इस सरकार के प्रमुख नोबल पुरूस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को बनाया गया है। आपको बता दें अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाए जाने पर पीएम मोदी ने मोहम्मद युनूस को शुभकामनाएं भी दी थी।

Related Articles

Back to top button