MSP News:केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई इन फसलों की एमएसपी

नई दिल्ली। मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। खरीफ के सीजन में पैदा होने वाली 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद किसानों के चहरे खिल गये हैं।

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में कल कई एहम फैसले लिए गए। जिसमें खरीफ सीजन में बोई जाने वाली 14 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी सबसे अहम था। सरकार ने विपणन वर्ष 2024-2025 के लिए खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। पिछले वर्ष की तुलना में दालों और तिलहनी फसलों पर सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है।

सरकार नें खरीफ के सीजन में बोई जाने वाली मुख्य फसल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 117 रुपये की वृद्धि की है। किसानों का धान अब 2300 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से मंडियों में बिकेगा।

इन फसलों पर भी बढ़ी एमएसपी
तूर की MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल, जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपये अधिक है। उरद पर 406 रुपये,कपास पर 501 रुपये, बाजरा पर 125 रुपये , मक्का पर 135 रुपये , ज्वार पर 191 रुपये , मूंग पर 124 की बढोतरी की है।

Related Articles

Back to top button