दिवाली से पहले किसानों को बड़ी सौगात, केंद्र सरकार ने रबी की 6 फसलों की MSP में किया इजाफा

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने गेहूं के साथ रबी जिन 5 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया गया है, उनमें कुसुम, चना, मसूर, सरसों और जौ की फसलें शामिल हैं।

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। जिसमें गेंहूं के साथ रबी की 5 फसलें शामिल हैं। सरकार की तरफ से यह फैसला बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने गेहूं के साथ रबी जिन 5 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया गया है, उनमें कुसुम, चना, मसूर, सरसों और जौ की फसलें शामिल हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ने से किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के साथ फसल विविधिकरण को भी प्रोत्साहित करेगी।

MSP में इतना हुआ इजाफा

केंद्र सरकार की तरफ से गेंहू की MSP को 2275 से बढ़ाकर 2425 कर दिया गया है। जौ को 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये, चना को 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये, मसूर को 6425 रुपये से 6700 रुपये, रैपीसीड/सरसों को 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये और कुसुम को 800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये कर दिया गया है।

MSP ये फसलें शामिल

केंद्र सरकार अभी 22 फसलों को MSP पर खरीदती है, जोकि अलग-अलग मौसम की फसलें हैं। बता दें इसमें 5 प्रकार की दालें चना, अरहर/तुअर, उड़द, मूंग और मसूर के साथ 7 प्रकार के अनाज धान, गेहूं, मक्का, बाजरा, ज्वार, रागी और जौ शामिल हैं। साथ ही 7 तिलहन की फसलें शामिल हैं, जिसमें मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, रेपसीड-सरसो, तिल, कुसुम और निगरसीड भी शामिल है। इसके अलावा 3 व्यावसायिक फसलें कपास, खोपरा और कच्चे जूट शामिल है। वहीं गन्ने के लिए सरकार उचित पारिश्रमिक मूल्य का पालन करती है।

Related Articles

Back to top button