केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में मिली चुनौती, 370 हटाए जाने पर ‘सुप्रीम’ फैसला आज

अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर आज सुप्रीम फैसला आने वाला है. सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की पीठ इस मामले में फैसला सुनाएगी.

दिल्ली- अनुच्छेद-370 एक बार फिर से बहुत ज्यादा हाईलाइट हो रहा है. अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर आज सुप्रीम फैसला आने वाला है. सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की पीठ इस मामले में फैसला सुनाएगी.

दरअसल, अनुच्छेद-370 के मामले में केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती मिली है.इस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला है.CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच फैसला सुनाएगी.2019 के राष्ट्रपति के आदेश की वैधता पर फैसला आज आने वाला है.

अनुच्छेद-370 के जरिए संविधान में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला था. जिसे मोदी सरकार ने संविधान संशोधन के साथ हटा दिया. सोमवार को आने वाले अहम फैसले से पहले जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया था. और हर तरीके के संवेदनशील इलाके में निगरानी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button