
पूरा देश जहां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। वहीं बिहार की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है। बुधवार को शुरू हुई राजनीतिक सरगर्मी अब और भी तेज हो गई है। लालू यादव और नीतीश कुमार में फिर से तकरार हो गई है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी से मनमुटाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में नई सरकार बनाते दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और वे 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं उनके साथ सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।
इस राजनीतिक उठापटक के बीच जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के निर्देश दिया है. इसी बीच जेडीयू ने अपने सभी कार्यक्रम समेत 28 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप की होने वाली रौली भी रद्द कर दिए हैं। वहीं बीजेपी के तमाम नेता बुधवार शाम से ही दिल्ली में सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं। एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की जा रही है।
इस बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार के पक्ष में बयान दिया है । विजय कुमार सिन्हा ने कहा , “राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है…सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा…” ।









