“चच्चू चूक गए,महाकुंभ नहीं गए”, सदन में योगी ने लिए शिवपाल के मजे

आज सदन में सीएम योगी विपक्ष पर खूब जमकर बरसे, सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां तो गिनाईं ही साथ ही साथ ही विपक्ष के साथ मजाकिया कटाक्ष भी किया।

आज सदन में सीएम योगी विपक्ष पर खूब जमकर बरसे, सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां तो गिनाईं ही साथ ही साथ ही विपक्ष के साथ मजाकिया कटाक्ष भी किया। सीएम योगी ने शिवपाल यादव को आज सदन में खूब जमकर घेरा, योगी ने कहा चच्चू चूक गए,महाकुंभ नहीं जा पाए। जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे।

विभिन्न विकास योजनाओं पर दी जानकारी

योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि राज्य का सीडी रेशियो 2024 में बढ़कर 61% हो गया है, जो विकास के नए आयाम स्थापित करने का संकेत है।

उन्होंने डीबीटी (Direct Benefit Transfer) को “बजरंग बली की गदा” बताते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार और बेईमानी पर कठोर प्रहार करने का प्रभावी तरीका है। इसके तहत 2017-18 में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए थे, और अब दिसंबर 2024 तक यह आंकड़ा 1024.41 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

सीएम योगी ने यह भी बताया कि बीते आठ वर्षों में राज्य में एक भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है और डीजल-पेट्रोल की दरें देश में सबसे कम हैं। इसके साथ ही उन्होंने 10 जिलों में टेक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा की और कहा कि प्रदेश में अब तक 119 चीनी मिलें सक्रिय हैं, जो राज्य के आर्थिक विकास में योगदान दे रही हैं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का ऐलान किया। नगर निकाय के लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी, ताकि अधिक प्रभावी तरीके से विकास कार्य किए जा सकें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने काशी, अयोध्या और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों को विशेष ध्यान में रखते हुए विकसित किया है और इन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button