
वाराणसी– रविवार यानी आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होने वाले इस महामुकाबले को लेकर विश्वभर के क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही मैच देखने को लेकर उत्साहित है। वाराणसी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए भगवान हनुमान और बाबा श्री काशी विश्वनाथ से प्रार्थना किया जा रहा है। वाराणसी में 51 फीट ऊंचे भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ो क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।

रोहित और कोहली के लिए विशेष पूजन…

क्रिकेट प्रेमियों ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मुहम्मद शामी व वरुण चक्रवर्ती के लिए विशेष पूजन किया। इस मौके पर अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए क्रिकेट प्रेमी भगवान हनुमान के चरण पर क्रिकेट सामग्रियों को रख सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले गोपाल सिंह ने बताया कि चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है। वाराणसी में इस मैच से लोगो की भावनाएं जुड़ी हुई है और लोग अपनी भावनाओं को भगवान के समक्ष प्रकट कर रहे है। चुकी क्रिकेट खेल है और इसमें एक टीम को जीत और एक की हार तय है,लेकिन भगवान हनुमान से है सभी की यही प्रार्थना है कि इस महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत हो

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल
