
चंदौली; सोशल मीडिया पर खुद को हीरो साबित करने वाले डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का क्रूर चेहरा सामने आया है. पुलिसिया मद में चूर डीएसपी साहब सभी मर्यादाएं भूल गए. वो भूल गए कि सीएम योगी व पुलिस विभाग के आलाधिकारी आमजन से मित्रवत व्यवहार करने की बात कहते हैं. वर्दी के अहंकार में चूर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर थप्पड़ मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरव हो रहा है. डीएसपी का विलेन रूप देखकर लोग नागाजगी व्यक्त कर रहे हैं,और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यूपी के चंदौली जनपद के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारा। वायरल वीडियो में दिख रहा है की किस तरह कई पुलिस वालों ने एक बुजुर्ग को दबोच रखा है और गाली देते हुए क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह उस बुजुर्ग को पीट रहे हैं। लेकिन अनिरुद्ध के खिलाफ एसपी चंदौली… pic.twitter.com/8dKenCd9Up
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 6, 2023
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कई पुलिस वालों ने एक असहाय बुजुर्ग को दबोच रखा है. तभी गाली देते हुए क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह उस बुजुर्ग को पीट रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि अनिरुद्ध के खिलाफ एसपी चंदौली से लेकर डीजीपी तक अभी किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा पर ताने मार रहे हैं कि क्रूर डीएसपी पर एक्शन कब होगा. लोग कह रहे हैं कि क्या कार्यवाहक डीजीपी इस वीडियो को संज्ञान में लेंगे?









