Bhojpuri: पारंपरिक अंदाज में चांदनी सिंह ने छठ मईया का किया वेलकम, रिलीज होते ही धमाल मचा रहा गाना

उत्तर प्रदेश और बिहार में इनदिनों छठ की धूम है. छठ आनें में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है ऐसे में त्यौहार मनाने वाले इसको लेकर तैयारियों में जुट गए है. भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी छठ का महापर्व काफी मायने रखता है.

Desk: उत्तर प्रदेश और बिहार में इनदिनों छठ की धूम है. छठ आनें में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है ऐसे में त्यौहार मनाने वाले इसको लेकर तैयारियों में जुट गए है. भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी छठ का महापर्व काफी मायने रखता है. ऐसें में भोजपुरी कलाकार भी त्यौहार की पूरी तैयारी में जुटे हैं.

हर दिन कोई न कोई छठ विशेष गाना रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में एक भोजपुरी छठ विशेष गाना आर9 भोजपुरी ( R9 Bhojpuri ) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसके बोल छठी मईया के वेलकम करीं है. गाने को आवाज की रानी कही जाने वाली शिल्पी राज और गायक अभिलाश ने गाया है. गाने को लोगों का अच्छा प्यार मिल रहा है.

अभी गाना रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए है और इस गाने को लाखों व्यू मिल चुके है. गाना मे मुख्य भूमिका अभिलाष और चांदनी सिंह ने निभाया है. गाने में देखा जा सकता है कि छठ के महापर्व की तैयारियां करते हुए एक्ट्रेस चांदनी सिंह को दिखाया गया है. वही वो गाने के माध्यम से याद दिलाते हुए नजर आ रही है कि सभी तैयारी करने के बाद माथ पर दौउरा लेकर छठ घाट चले और छठ माता का वेलकम करें. वही पारंपरिक म्यूजिक से सुशोभित इस गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.

आपको बता दें कि गानें में चांदनी सिंह नें मुख्य भूमिका निभाई है. वही गानें को शिल्पी राज और अभिलाष ने गाया है. गाने के लिरिक्स पाण्डेय आकाश ने लिखें हैं. म्यूजिक निर्देशन विजय गुड्डू नें किया है. कोरियोग्राफी बॉबी जैक्शन ने की है. वीडियो निर्देशन गोल्डी जयसवाल ने किया है. गानें में एडिडिंग रुपेश कुमार ने की है. गाने को आर9 भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Related Articles

Back to top button