
डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है.युद्ध के स्तर की वजह से स्थिति काफी ज्यादा गंभीर होती जा रही है.खैर अब राहत की खबर ये सामने आ रही है, कि महीनों की लड़ाई थोड़ी सी शांत होती हुई दिखाई दे रही है.हजारों लोगों की जान चली गई है. संघर्ष विराम की शुरुआत आज 7 बजे से शुरु हुई.जिसके बाद गाजा में कैद लोगों की रिहाई की प्रकि्या शुरु हो जाएगी.
गाजा के अधिकांश हिस्से युद्ध की वजह से बिल्कुल तबाह हो चुके है.इस युद्ध की वजह से गाजा में रहने वाले लोगों का भविष्य खतरे में आ गया है.हमासी लड़ाकों और इजरायली सेना के हमलों ने स्कूल,अस्पताल और घरों को बर्बाद कर दिया है.इतने बड़े पैमाने पर इजरायल के हमले ने फिलिस्तीनी इलाके और वहां के रहने वाले लोगों पर बड़ा संकट आ गया है.इजरायल ने उत्तरी गाजा में शक्तिशाली विस्फोटकों का इस्तेमाल किया.जिससे हजारों फिलिस्तीनी मारे गए है.
खैर ताजा जानकारी के अनुसार अब इजरायल-हमास युद्ध में चार दिनों का संघर्ष विराम आज से शुरू हो गया है. संघर्ष विराम की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई है. इसमें 13 बंधकों और इजरायली जेलों से कई फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी.









