
मार्च के पहले दिन से कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यूपीआई ट्रांजेक्शन, एटीएफ दरों और जीएसटी सिक्योरिटी से जुड़े नियम शामिल हैं। फिलहाल, जानते हैं गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए बदलाव के बारे में।
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल (IOC) के अनुसार, सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की वृद्धि की गई है, जो आज से लागू हो गई है।
कमर्शियल सिलेंडर के महंगे होने से होटल और रेस्टोरेंट का खर्च बढ़ जाएगा, जिसका सीधा असर खाने-पीने की कीमतों पर पड़ेगा।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अलग-अलग शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत इस प्रकार बनी हुई है:
- दिल्ली – ₹803
- कोलकाता – ₹829
- मुंबई – ₹802.50
- चेन्नई – ₹818.50
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि फिलहाल उनके सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।