
वाराणसी- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम को नशीले पदार्थ (चरस) की खेप बरामद हुआ। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 5 करोड़ रुपए आकी है। ट्रेन में चरस की इतनी बड़ी खेप मिलने से रेलवे महकमे में हड़कंप मचा है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए कीमती चरस की बरामदगी को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षण हेमंत सिंह ने बताया कि त्यौहारों के मद्दे नजर लगातार जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चेकिन अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 9 पर पहुंची छपरा से सूरत जा रही ट्रेन नम्बर 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में चेकिंग किया गया।

लाल लावारिश बैग में मिला करोड़ों का चरस…
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 5 चेकिंग करते हुए जीआरपी के जवान पहुंचे। जहां सीट नंबर 20 के नीचे एक लाल कलर की लावारिश बैग बरामद हुआ। यात्रियों से पूछताछ के बाद जब लावारिश बैग के बारे में कोई बता नहीं पाया, तब उसे खोला गया। बैग में आधे-आधे किलो के पैकेट बनाकर कुल 20 पैकेट चरस रखे गए थे। इसकी जानकारी आलाधिकारियों को देने के साथ उसे जब्त कर लिया गया। 10 किलोग्राम चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए आकी गई है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल